वाराणसी पहुंचे विदेशी मेहमानों का शाही स्वागत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जी-20 देशों की संस्कृति को समृद्धशाली बनाने की रणनीति वाराणसी में बनेगी। अलग-अलग सभ्यता व संस्कृति को जोड़ने का खाका तैयार किया जाएगा। इसी सिलसिले में कल्चरल वर्किंग ग्रुप का 170 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल बुधवार को वाराणसी आया। इस ग्रुप की बैठक गुरुवार व शुक्रवार को बड़ालालपुर स्थित हस्तकला संकुल में होगी।
इसमें जो प्रस्ताव बनेंगे, उसपर 25 और 26 अगस्त को जी20 देशों के संस्कृति मंत्री चर्चा करेंगे। इसमें केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी व मीनाक्षी लेखी भी हिस्सा लेंगी। अंतिम दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रहेंगे। जी20 देशों के कल्चरल वर्किंग ग्रुप के ज्यादातर सदस्य बुधवार को वाराणसी आ गए। सबका शाही अंदाज में स्वागत किया गया।
स्वागत से अभिभूत दिखे मेहमान
लाल बहादुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से होटल तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। शहनाई बजी। बग्घी से होटल तक पहुंचाया गया। इससे मेहमान अभिभूत दिखे। सब सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को कैमरे में कैद करते नजर आए। केंद्रीय संयुक्त सचिव लिली पांडेय के मुताबिक, गुरुवार से होने वाली बैठक में विभिन्न देशों की संस्कृति को संरक्षित करने व उन्हें बढ़ावा देने का खाका तैयार किया जाएगा। साथ ही अंतरराष्ट्रीय डाक टिकट जारी किया जाएगा। वैश्विक वेबिनार रिपोर्ट के रूप में जी 20 कल्चर का मसौदा भी तैयार होगा।
ये भी पढ़ें: मारपीट में जान गंवाने वाले प्रधान पति के घर पहुंचे ओमप्रकाश राजभर, बोले- अन्याय नहीं होने दूंगा