मुरादाबाद। मझोला के लोधीपुर जवाहर नगर में पत्नी ने शराब पीने से रोका तो ई रिक्शा चालक नितिन सागर (28) ने फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। मंगलवार रात पत्नी ने उससे शराब की बोतल छीन ली थी।
लोधीपुर जवाहर नगर निवासी अमर सिंह बिजली विभाग से सेवानिवृत्त हैं। उनका बेटा नितिन ई रिक्शा चलाता था। शराब पीने को लेकर उसका पत्नी लता देवी से आए दिन झगड़ा होता था। मंगलवार रात भी लता ने पति के हाथ से शराब की बोतल छीन ली थी। नितिन ने धमकी दी कि अगर बोतल नहीं लौटाई तो वह आत्महत्या कर लेगा। इसके बाद वह अपने कमरे में चला गया और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। पत्नी और परिवार के अन्य लोगों ने सोचा कि वह अक्सर आत्महत्या की धमकी देता रहा है। अब वह कमरे में सो गया हो गया। काफी देर बाद भी वह नहीं आया तो लता ने दरवाजा खटखटाया लेकिन नितिन ने दरवाजा नहीं खोला। लता ने खिड़की से झांक कर देख तो नितिन दुपट्टे के सहारे पंखे से लटका हुआ था। लता की चीख सुनकर परिजनों ने धक्का मारकर दरवाजा खोला। इसके बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी लगाने से मौत होने की पुष्टि हुई है।