ठाकुरद्वारा। थाना क्षेत्र के गांव में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र ने पिता के डांटने पर पोल पर चढ़कर बिजली का तार छूकर आत्महत्या कर ली। छात्र पढ़ाई छोड़कर मोबाइल चला रहा था।
बंकावाला गांव निवासी डॉक्टर का 16 वर्षीय इकलौता बेटा किशनपुर गांवडी स्थित एक इंटर कॉलेज में कक्षा 11वीं में पढ़ता था। बुधवार को उसके पिता ने उसे पढ़ाई पर ध्यान न देने और हर समय मोबाइल में व्यस्त रहने पर डांट दिया। डांट से क्षुब्ध छात्र तनाव में आ गया और दोपहर करीब 12 बजे वह आत्महत्या करने के लिए घर के पास स्थित बिजली के खंभे पर चढ़ गया। उसने खंभे पर नंगे तार को छू लिया। उस समय तार में करंट प्रवाहित हो रहा था, जिससे वह झुलस गया और मौके पर ही मौत हो गई। परिजन छात्र के शव को घर पर ले गए। बाद में पुलिस को सूचित किए बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
रक्षाबंधन की तैयारी मातम में बदली
छात्र की मौत से उसकी तीन बहनें मां का रो-रोकर बुरा हाल है। तीनों बहनें अपने इकलौते भाई की आने वाले रक्षाबंधन पर उसकी कलाई पर राखी बांधने की तैयारी में जुटी हुई थीं, लेकिन उसके आत्महत्या करने पर तीनों बहनें बेहोश हो गईं। बहनें रोते हुए कह रही थीं कि अब रक्षाबंधन पर किसकी कलाई पर राखी बांधेंगी। परिवार के लोगों की आंखों के आंसू नहीं थम रहे थे।