शेयर बाजार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भारतीय शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन हरियाली दिख रही है। गुरुवार को शुरुआती कारोबार में बाजार में खरीदारी दिखी। गुरुवार को बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स 355.75 (0.54%) अंकों की बढ़त के साथ 65,789.05 अंकों पर जबकि निफ्टी 106.75 (0.55%) मजबूत होकर 19,550.75 पर कारोबार करता दिखा।