बड़े पर्दे पर लौट रहा गजनी धर्मात्मा, हिंदी सिनेमा में हथौड़ा लाने वाले कलाकार की लंबे समय बाद वापसी

बड़े पर्दे पर लौट रहा गजनी धर्मात्मा, हिंदी सिनेमा में हथौड़ा लाने वाले कलाकार की लंबे समय बाद वापसी



बीते जमाने की अभिनेत्री अंजना मुमताज के बेटे रुसलान मुमताज और आमिर खान अभिनीत फिल्म ‘गजनी’ से सुर्खियों में आए अभिनेता प्रदीप सिंह रावत जल्द ही निर्देशक अनीस बरुदवाले की आगामी फिल्म ‘धाक’ में एक खास किरदार में नजर आएंगे। हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग पूरी हुई है और यह फिल्म हिंदी के अलावा , तेलुगु और तमिल भाषा में भी रिलीज होगी।



फिल्म ‘धाक’ प्रेम कहानी आधारित एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। फिल्म की कहानी एक ऐसे आदर्शवादी युवक के इर्द- गिर्द घूमती है जो समाज की सेवा और न्याय के लिए लड़ने के लिए तैयार रहता है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म के एक्शन दृश्यों की शूटिंग साउथ स्टाइल में की गई है। इस फिल्म में रुस्लान मुमताज और प्रदीप सिंह रावत के बीच जबरदस्त एक्शन सीन देखने को मिलेगा।

Dream Girl 2: संजय कपूर-तुषार कपूर कर रहे पूजा संग डेट पर जाने की तैयारी, वीडियो में दिखी एक्साइटमेंट


बी आर चोपड़ा के धारावाहिक ‘महाभारत’ में अश्वत्थामा का किरदार निभाकर चर्चा में आए अभिनेता प्रदीप सिंह रावत का साउथ सिनेमा में बहुत बड़ा नाम है। हिंदी फिल्मों से ज्यादा उन्होंने साउथ की कई फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाई हैं। आमिर खान की फिल्म ‘गजनी’ में भी उनके किरदार को खूब पसंद किया गया था। फिल्म ‘धाक’ के जरिए उनकी काफी लम्बे समय के बाद हिंदी सिनेमा के दर्शकों के बीच वापसी हो रही है। 2019 में रिलीज हुई अभिनेता पवन सिंह की भोजपुरी फिल्म ‘क्रेक फाइटर’ में भी वह दमदार भूमिका निभा चुके हैं।

69th National Film Awards: आलिया-कृति को मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार, अल्लू अर्जुन बने बेस्ट एक्टर


फिल्म ‘धाक’ के निर्देशक अनीस बरुदवाले कहते हैं, ‘यह फिल्म लव कम एक्शन जॉनर की है। जिसे हमने साउथ  फिल्मों की शैली में बनाया  है। लंबे समय के बाद  प्रदीप सिंह रावत को इस फिल्म में देखना दर्शकों के लिए एक खास अनुभव होगा। इस के हर किरदार की कास्टिंग बहुत ही बारीकी से किया गया है। इसके लिए ऑडिशन की एक बड़ी लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ा है। इस फिल्म में इंडस्ट्री के स्थापित कलाकारों के अलावा कुछ नए चेहरे भी देखने को मिलेगा, जिन्होंने कमाल का काम किया है।’

Mrunal Thakur: ‘सही व्यक्ति मिल जाए तो आप इंतजार नहीं करते..’, जानें शादी के बारे में क्या सोचती हैं मृणाल


फिल्म ‘धाक’ में प्रदीप सिंह रावत और रुसलान मुमताज के अलावा शीना शाहाबादी,अविनाश वाधवन, पृथ्वी वजीर, वैष्णवी और नीलोफर गेसावत की मुख्य भूमिकाएं हैं, तो वहीं इस फिल्म से  साउथ के मशहूर अभिनेता मोहम्मद सलीम मुल्लानवर हिंदी सिनेमा में कदम रख रहे हैं। 

Viral Video: चार साल की नाओमिका ने ‘घूमर’ गाने पर किया डांस,  सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल




Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *