पीएम मोदी के ग्रीस दौरे की अहमियत
– फोटो : AMAR UJALA
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अगस्त को ग्रीस का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री अभी ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने दक्षिण अफ्रीका में हैं। यहां पीएम मोदी ग्रीस के एक दिन के दौरे पर जाएंगे। पीएम ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोताकिस के निमंत्रण पर दक्षिणपूर्व यूरोपीय देश की आधिकारिक यात्रा करेंगे। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की 40 साल में यह पहली ग्रीस यात्रा होगी।
पीएम मोदी के ग्रीस दौरे का कार्यक्रम क्या है? दौरे से क्या उम्मीदें हैं? पीएम की यात्रा की अहमियत क्या है? भारत के ग्रीस के साथ रिश्ते कैसे हैं? आइये समझते हैं…