अयोध्या
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लोक निर्माण विभाग खंड चार के अवर अभियंता रणंजय प्रताप सिंह ने थाना रामजन्मभूमि में भक्तिपथ मार्ग का निर्माण करा रही कार्यदायी संस्था के ठेकेदार के खिलाफ कार्य में लापरवाही व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का केस दर्ज कराया है। अवर अभियंता का आरोप है कि अयोध्या मुख्य मार्ग से हनुमानगढ़ी होते हुए श्रीरामजन्मभूमि तक जाने वाले भक्ति पथ मार्ग के चौड़ी व सुद़ढ़ीकरण का कार्य मेसर्स देव कंसट्रक्शन के ठेकेदार दिलीप तिवारी निवासी गौरही मंडी ताजगंज आगरा करा रहा है।
आरोप है कि कार्यदायी संस्था की ओर से मार्ग के किनारे डक्ट व नाले के लिए बड़े बड़े गड्ढे खोदकर छोड़ दिए गए हैं जिससे हादसे का भय बना हुआ है। इसके अलावा खोदाई के दौरान बरती र्ग लापरवाही के चलते विभिन्न केबलों को काटकर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया। साथ ही गड्ढाें के आसपास सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम भी नहीं किए गए हैं। अवर अभियंता की तहरीर पर थाना रामजन्मभूमि पुलिस ने ठेकेदार दिलीप तिवारी के खिलाफ धारा 336 व सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।