Hathras News: बारिश में ढहे मकान और दीवार, तीन लोग घायल

Hathras News: बारिश में ढहे मकान और दीवार, तीन लोग घायल


अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस

Updated Fri, 25 Aug 2023 12:53 AM IST


गांव एदलपुर में मकान के नीचे दबकर घायल हुए ओम प्रकाश के परिजन
– फोटो : संवाद

विस्तार


24 घंटे से ज्यादा समय तक लगातार हुई बारिश से क्षेत्र के दो गांवों में काफी नुकसान हुआ। मकान और दीवार ढह जाने से कई लोगों को चोटें आई हैं। लेखपाल ने मौका मुआयना किया। तहसीलदार भी घायलों का हालचाल जानने पहुंचे।

बारिश के बाद पिपरामई में बलराम सिंह बघेल पुत्र मानिकचंद टिन शेड गिर गया, जिससे उनकी पत्नी बेबी मलबे में दब गई। पैर पर टिन शेड के गार्डर गिरने से गहरी चोट लगी है। कई मवेशी मलबे में दब गए। आनन-फानन महिला और मवेशियों को मलबे से निकाला गया। मवेशी बेहोशी की अवस्था में मिले, जबकि महिला को उपचार के लिए ले जाया गया। लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर क्षति का आंकलन किया है।

गांव एदलपुर में बुधवार की देर रात एक मकान की दीवार गिर गई। मलबे में दबकर हरिओम पुत्र रामशरण, ओमप्रकाश पुत्र रामशरण, श्रीमती पत्नी हरिओम दबकर घायल हो गए। हजारों रुपये का सामान मलबे में दबकर नष्ट हो गया। रात को घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया। तहसीलदार ने गांव पहुंचकर घायलों का हाल जाना। लेखपाल को मामले में नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिए हैं।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *