फाइल फोटो।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अभिनेता और सांसद सनी देओल की गदर-2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। कलाकारों को सराहना मिल रही है। मुजफ्फरनगर के बेटे शैलेंद्र गौड़ ने भी फिल्म में पाकिस्तानी पंडित का किरदार निभाकर खूब वाहवाही बटोरी है।
गांधी कॉलोनी के रहने वाले शैलेंद्र गौड़ बॉलीवुड में खास पहचान रखते हैं। गदर-2 में उन्हें पाकिस्तानी पंडित का किरदार निभाने का मौका मिला। फिल्म का पहला सीन मनीष वाधवा और शैलेंद्र गौड़ के बीच फिल्माया गया, जिस पर उन्हें खूब सराहना मिल रही है। छोटी भूमिका के बावजूद उनके काम और डायलॉग को खूब सराहा गया। निर्देशक अनिल शर्मा ने उनके काम की सराहना करते हुए कहा कि कथानक उनकी भूमिका से ही शुरू होता है।