इसी मोबाइल में हुआ ब्लास्ट और बालक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के गंजडुंडवारा में मोबाइल के फटने की घटना सामने आई है। हादसा उस समय हुआ जब मोबाइल घर में टेबल पर रखा हुआ था। पास में ही आठ वर्षीय बालक बैठा था। मोबाइल में ब्लास्ट हुआ और फिर आग लग गई। बालक ने इस मोबाइल को दूर फेंका, जिससे उसका हाथ झुलस गया। परिवार के लोग बालक को उपचार के लिए चिकित्सक के पास लेकर गए। गनीमत रही है कि बच्चा थोड़ी दूरी पर था, जिससे वो सही सलामत है।