अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे भी एलजीबीटीक्यू समुदाय के समर्थन में जुट गई हैं, उन्होंने पहली बार अपने पति गोल्डी बहल के साथ शॉर्ट फिल्म ‘सतरंगी’ में काम किया है। इस शॉर्ट फिल्म की खासियत यह है कि इसमें काम करने वाले सभी कलाकार रंग-बिरंगी ड्रेस में नजर आ रहे हैं, जो जाने माने फैशन डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने डिजाइन किए हैं। इस शॉर्ट फिल्म की शूटिंग के लिए सुजैन खान ने अपने स्टोर के दरवाजे खोल दिए। इस शॉर्ट फिल्म को प्राइड मंथ सेलिब्रेशन के तौर पर देखा जा रहा है।
हर साल जून महीने में प्राइड मंथ मनाया जाता है। इस दौरान अमेरिका में रंगारंग कार्यक्रम मनाया जाता है, जिसमे एलजीबीटीक्यू समुदाय के लोग रंग-बिरंगे कपड़े पहनकर सड़कों पर निकलते हैं और अपने अधिकारों के लिए जश्न मनाते हैं। लेखक-निर्देशक मोजेज सिंह की शॉर्ट फिल्म ‘सतरंगी’ एलजीबीटीक्यू समुदाय के लोगों के जश्न के बारे में है, जिसमे सभी किरदार रंग-बिरंगे कपड़े पहने नजर आ रहे हैं।
शॉर्ट फिल्म ‘सतरंगी’ के लेखक-निर्देशक मोजेज सिंह कहते हैं, ‘इस धरती पर हर किसी के पास एक मानवीय अनुभव है और हम सभी एक जैसे हैं। हम सभी के समान प्यार और दर्द महसूस करते हैं। हमारी निजी प्राथमिकताओं को कभी भी प्रभावित नहीं होना चाहिए कि हम किस तरह से देखे गए हैं और सबसे निश्चित रूप से खड़े नहीं होने चाहिए। अबू संदीप हमेशा समावेशिता के उत्साही समर्थक रहे हैं। उनका गुलाबो अभियान जिसे ‘ओपन द डोर टू लव’ कहा जाता है, ‘प्राउड टू लव’ अभियान गर्व प्रभावित करने वालों के साथ और सबसे हालिया ‘ग्लोरी ऑफ गिद्दा’ लिंग-विरोधी नूर जोरा समूह के साथ उनकी बारहमासी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’
Dipika Chikhlia: ‘मनोरंजन का साधन नहीं है रामायण…,’ आदिपुरुष विवाद पर दीपिका चिखलिया ने तोड़ी चुप्पी