जी-20 बैठक में पहुंचे सीएम योगी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जी- 20 देशों के संस्कृति मंत्रियों सम्मेलन में भाग लेने की लिए सीएम योगी शनिवार शाम वाराणसी पहुंचे। उन्होंने टीएफसी में जी-20 डेलिगेट्स से मुलाकात की। सीएम योगी ने केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल व मीनाक्षी लेखी की मौजूदगी में ब्राजील के संस्कृति मंत्री के प्रतिनिधि को जी-20 के अगली बैठक की अध्यक्षता की क्विन बटन सौंपी। इसके बाद जी-20 देशों के सांस्कृतिक सम्मेलन के ग्लोबल ऑरकेस्ट्रा सुर वसुधा में भाग लिया। कार्यक्रम में भारत की प्राचीन परंपरा वसुधैव कुटुम्बकम की परिकल्पना को साकार करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सीएम योगी देर रात वाराणसी से लखनऊ के लिए रवाना हो गए।