प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भारत में चल रहे बी20 शिखर सम्मेलन को रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। इसकी जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, 27 अगस्त को दोपहर 12 बजे, मैं बी20 समिट इंडिया 2023 को संबोधित करूंगा। यह मंच व्यापार जगत में काम करने वाले हितधारकों की एक विस्तृत श्रृंखला को एक साथ ला रहा है। यह सबसे महत्वपूर्ण जी20 समूहों में से एक है, जिसका स्पष्ट ध्यान आर्थिक विकास को बढ़ावा देने पर है।
बी-20 शिखर सम्मेलन में धर्मेंद्र प्रधान बोले- भारत प्रतिभा का भंडार
बी-20 शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को कहा कि भारत वैश्विक भलाई की प्रयोगशाला है और इसमें प्रतिभा का भंडार है जिसका स्रोत वसुधैव कुटुंबकम के हमारे सभ्यतागत मूल्य हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हवाला देते हुए कहा कि भारत की आकांक्षाएं विश्व का कल्याण और मानवमात्र की भलाई है।
बी-20 शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधान ने शनिवार को शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही वह शक्ति है, जो सभी विकास को आगे बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि एक ज्ञान सभ्यता के रूप में भारत में प्रतिभा का भंडार है। शिक्षा क्षेत्र में पहल पर उन्होंने कहा कि ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020’ जो भारतीय मूल्यों पर आधारित और भविष्यवादी दोनों है, हमारे छात्रों को 21वीं सदी के लिए तैयार कर रही है।
केंद्रीय मंत्री प्रधान ने मातृभाषा में शिक्षा पर कही बात
उन्होंने शिक्षा और कौशल के एकीकरण, मातृभाषा में शिक्षा और स्कूलों, कौशल क्षेत्र और उच्च शिक्षण संस्थान (एचईआई) में ज्ञान पारिस्थितिकी तंत्र में 100 फीसदी नामांकन प्राप्त करने के प्रयासों जैसी विभिन्न पहलों के बारे में चर्चा की। केंद्रीय मंत्री प्रधान ने इस बात पर प्रकाश डाला कि शिक्षा और व्यवसाय क्षेत्र ऐसे व्यवसायों के साथ सहजीवी हैं जिन्हें कुशल और जानकार मानव संसाधन की आवश्यकता होती है और शिक्षित और कुशल युवाओं को नौकरियों की आवश्यकता होती है। उन्होंने दोनों क्षेत्रों के बीच एक मजबूत इंटरफेस बनाने का आह्वान किया।
भारत भविष्य के लिए तैयार
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत की ताकत उसका लोकतंत्र, जनसांख्यिकी और विविधता है। भारत ऊर्जा, कृषि और खाद्य सुरक्षा तथा डिजिटलीकरण के गतिशील क्षेत्रों में तेजी से प्रगति कर रहा है। इसे ‘मोदी गारंटी’ कहते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के तहत भारत व्यवसायों को फलने-फूलने के लिए अभूतपूर्व स्थिरता और निश्चितता प्रदान करता है। भारत भविष्य के लिए तैयार है, वैश्विक विकास को गति देने के लिए तैयार है और इसके पास बहुत मजबूत व्यापक आर्थिक बुनियादी सिद्धांत हैं। उन्होंने डिजिटलीकरण, सतत विकास, कृषि और खाद्य प्रसंस्करण और उद्यमिता में भारत की उपलब्धियों को भी रेखांकित किया