Tigress gives birth to three cubs
– फोटो : ANI
विस्तार
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के सिलीगुड़ी के पास बंगाल सफारी पार्क में बाघिन ने तीन शावकों को जन्म दिया है। अधिकारियों ने कहा कि 19 अगस्त, 2023 की सुबह बाड़े में रहने वाली पांच वर्षीय बाघिन रिका ने तीन शावकों को जन्म दिया। इसके साथ ही पार्क में बाघों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। बाघिन और तीनों शावक स्वस्थ हैं। सीसीटीवी कैमरे से उनकी निगरानी की जा रही है।
बंगाल के वन मंत्री ज्योति प्रिया मल्लिक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वन्य जीव प्रेमियों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है कि बंगाल सफारी की एकमात्र बाघिन रिका ने तीन शावकों को जन्म दिया है। सभी स्वास्थ्य हैं, हम विशेष पशु चिकित्सकों के साथ उसकी देखभाल करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं और हर चीज पर कैमरों द्वारा नजर रखी जा रही है।
उन्होंने कहा कि शावकों को देखने के लिए और अधिक पर्यटक बंगाल सफारी घूमने आएंगे। मल्लिक ने कहा कि वन अधिकारी बहुत जल्द ही पार्क में ‘लॉयन सफारी’ शुरू करने की योजना बना रहे हैं।
बंगाल सफारी पार्क में हुआ था बाघिन रिका का जन्म
2018 में बंगाल सफारी पार्क में रिका समेत तीन बाघिनों का जन्म हुआ था। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तीनों का नामकरण किया था। ममता बनर्जी ने ही क्षेत्र में वन्य जीव प्रेमियों के लिए बंगाल सफारी पार्क का उद्घाटन किया था। यह पार्क 100 एकड़ में फैला है। वर्तमान में इसमें बाघ, हिरण, गैंडे, हाथी, पक्षी, भालू समेत अन्य जानवरों और झरनों का नाजार देख सकते हैं।