मुरादाबाद से गुजरते कांवड़िये
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कावड़ियों के ब्रजघाट और हरिद्वार से लौटने से मुरादाबाद का माहौल शिवमय हो गया है। डीजे पर भोले के भजन बज रहे हैं और कांवड़िये हर-हर महादेव व बोल बम के जयकारे लगा रहे हैं। जगह-जगह लगे शिविरों में कावड़ियों की सेवा की जा रही है। पंडालों में सजी भोले शंकर और मां पार्वती की झांकियों के साथ शिव लीला देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।