मृतक का फाइल फोटो
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
मेरठ के सरधना में एक व्यक्ति ने अवैध संबंधों के चलते अपने ही जवान बेटे को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद बेटे के शव को नदी में बहा दिया गया। आरोपी पंजाब नेशनल बैंक की एक शाखा में सुरक्षाकर्मी बताया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सरधना के गांव छुर में अवैध संबंधों के चलते पिता ने ही पुत्र को मौत के घाट उतार दिया। कलयुगी पिता ने पुत्रवधू से अवैध संबंध के कारण रास्ते में से बेटे को हटाने के लिए खुद ही उसकी हत्या कर दी। इसके बाद गांव के ही एक युवक के साथ मिलकर हिंडन नदी में शव बहा दिया। पुलिस और पीएसी गोताखोर शव की तलाश में जुटे हैं।
बताया गया कि सचिन (27) पुत्र संजीव उर्फ बारू की हत्या की गई। एक सप्ताह पहले मां ने गुमशुदगी की तहरीर दी थी । जिसके बाद पुलिस युवक की तलाश में जुटी थी। पिता संजीव आर्मी से सेवानिवृत्त है। फिलहाल पीएनबी शाखा सरधना में सुरक्षाकर्मी है।