मुरादाबाद। भाई और बहन के प्रेम, स्नेह और विश्वास का प्रतीक रक्षाबंधन के त्योहार के लिए बाजार सजने लगा है। दुकानों पर रंग-बिरंगी राखियां और तरह-तरह की मिठाइयां मन ललचा रही हैं। भाई और बहन इस बार रक्षा पर्व को कुछ खास अंदाज में मनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं। बहन जहां अपने भाई को राखी के साथ गिफ्ट देने के लिए दुकान दुकान पहुंच रही हैं। वहीं भाई भी बहन के इस स्नेह और प्रेम को समझते हुए वह भी रक्षा वचन के साथ बहन को पसंद आने वाले उपहार को ऑफलाइन और आनलाइन सर्च कर रहे हैं।
राखी के इस बाजार के साथ उपहार का बाजार भी जुड़ा है, इसमें चॉकेलट और मिठाई की मिठास भी है। रक्षा बंधन पर उपहार के तौर पर चॉकलेट और मिठाई की भरपूर बिक्री हो रही है। इसके अलावा हर बार की तरह इस बार भी सेलिब्रेशन गिफ्ट पैक की मांग है। कई कंपनियों ने अपने ब्रांडेड गिफ्ट पैक बाजार में उतारे हैं। चॉकलेट से लेकर मोबाइल, टेडी आदि की जमकर खरीदारी हो रही है। रश्मि रस्तोगी ने बताया कि उपहार में स्पेशल पैकेज बनाए हैं। इसमें भाई की पसंद का ध्यान रखा गया है। जैसे एक ग्राहक ने बताया कि उनके भाई को चाय बहुत पसंद है। इसलिए पूरा हैंपर अलग-अलग फ्लेवर की चाय का था और उस पर तरह-तरह के स्लोगन लिखे थे। बहनों के लिए पोट्रेट था। भाई ने अपनी बहन के लिए उसके चेहरे का स्कैच बनाया था। पानी पूरी का गिफ्ट हैंपर था। इसमें एक तरह से चाट के ठेले की तरह था। इसके अलावा नकदी भी बुके और फोटो के साथ सजावट करके दी है।