मुरादाबाद। ब्लॉक भगतपुर टांडा की ग्राम पंचायत श्यामपुर हादीपुर में 14 अगस्त को अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बुलाई गई बैठक की कार्यवाही की रिपोर्ट सोमवार को उच्च न्यायालय में पेश की जाएगी।
वर्ष 2021 में ग्राम पंचायत श्यामपुर हाजीपुर में वीरू कुमार ग्राम प्रधान पद पर निर्वाचित हुए हैं। 19 जुलाई 2023 को गांव सभा के पांच सदस्यों ने जिला पंचायत राज अधिकारी मुरादाबाद के समक्ष प्रस्तुत होकर उत्तर प्रदेश पंचायत राज अधिनियम 1947 की धारा 14 सपठित नियम 33 (ख) के अंतर्गत अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया था। इस पर डीपीआरओ अभय कुमार ने 14 अगस्त 2023 को अविश्वास प्रस्ताव पर कार्रवाई के लिए तिथि निर्धारित की थी। ग्राम प्रधान ने इस अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस को निरस्त किए जाने के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। जिसमें सुनवाई के बाद उच्च न्यायालय ने डीपीआरओ के आदेश के क्रम में 14 अगस्त को अविश्वास प्रस्ताव पर होने वाले मतदान पर रोक नहीं लगाई थी, लेकिन उसके परिणाम पर रोक लगाते हुए सुनवाई के लिए अगली तिथि 28 अगस्त निर्धारित की थी।
डीपीआरओ के निर्देश पर 14 अगस्त को एडीओ की देखरेख में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए गांव में बैठक बुलाई गई थी। जिसमें कुल 389 मतदाता बैठक में पहुंचे। जबकि अविश्वास प्रस्ताव के लिए इसमें 708 मतदाता होने चाहिए। कोरम पूरा न होने के कारण अविश्वास प्रस्ताव पर आगे कार्रवाई स्थगित कर दी गई थी। पहले से तय तिथि पर सोमवार को उच्च न्यायालय में सुनवाई होगी। डीपीआरओ की ओर से इस पूरी प्रक्रिया के अभिलेख सुनवाई के दौरान 28 अगस्त को उच्च न्यायालय में पेश किए जाएंगे।