ग्रीन सिटी रोड
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
ग्रीन सिटी से माधोपुर बंधे को जाने वाली सड़क चौड़ी की जाएगी। करीब दो किलोमीटर लंबी यह सड़क दो लेन में बनाई जाएगी। इसकी लागत 131 करोड़ रुपये आएगी। इसका प्रस्ताव लोक निर्माण विभाग तैयार कर शासन को भेज दिया है। यह परियोजना मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में है, ऐसे में इसके जल्द ही स्वीकृति मिलने की संभावना है।
उम्मीद जताई जा रही है कि नवरात्र के पहले निर्माण कार्य का शुभारंभ कर दिया जाएगा। इसके बन जाने से सोनौली से लखनऊ जाने वालों को एक वैकल्पिक बाईपास मिल जाएगा। इससे समय की बचत तो होगी ही जाम से भी मुक्ति मिल जाएगी।
ग्रीन सिटी माधोपुर बंधे तक सड़क कहीं 20 से 25 फीट चौड़ी है तो कहीं 30 फीट। अगर एक साथ दो बड़े वाहन चले जाते हैं तो जाम लग जाता है। इस पर आवाजाही भी ज्यादा है। अब लोक निर्माण विभाग के प्रस्ताव के मुताबिक पूरी सड़क 40 फीट चौड़ी हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें: ऑटो पकड़े जाने पर महिला ने थाने में किया हंगामा, पुलिस ने किया सीज