Ashes: ऑस्ट्रेलिया ने निकाली बैजबॉल की हवा, 75 वर्षों में रन चेज में सबसे बड़ी जीत; 2005 की हार का लिया बदला

Ashes: ऑस्ट्रेलिया ने निकाली बैजबॉल की हवा, 75 वर्षों में रन चेज में सबसे बड़ी जीत; 2005 की हार का लिया बदला



जीत के बाद पैट कमिंस और नाथन लियोन
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में हराकर धमाकेदार शुरुआत की। उसने एजबेस्टन टेस्ट को दो विकेट के अंतर से जीतकर एशेज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। कंगारू टीम ने इस जीत के साथ एजबेस्टन में 18 साल पहले मिली हार का बदला भी ले लिया। 2005 में इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम दो रन के अंतर से मैच हार गई थी। उसने अब यहां दो विकेट से जीत हासिल कर उस दर्द को कम किया है।

ऑस्ट्रेलिया ने 281 रन का लक्ष्य हासिल कर मैच को अपने नाम किया। पिछले 75 सालों में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में उसने सबसे बड़ा रन चेज किया है। 1948 के बाद से वह एशेज सीरीज के मैच में इतना बड़ा लक्ष्य हासिल नहीं कर पाया था। तब उसने लीड्स में 404 रन बनाकर मैच को अपने नाम किया था।

ऑस्ट्रेलिया का एशेज सीरीज में सबसे बड़ा रन चेज

लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया का स्कोर मैदान साल
404 404/3 लीड्स 1948
315 315/6 एडिलेड 1902
286 287/5 मेलबर्न 1929
281 282/8 बर्मिंघम 2023
275 276/4 सिडनी 1898



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *