World News
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
इराक के दक्षिणी शहर नासिरिया में एक बस के ट्रक से टकराने के कारण ईरान के नौ तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस भीषण हादसे में दर्जनों लोग घायल हो गए। ईरान के रहने वाले ये सभी तीर्थयात्री बस के जरिए शिया मुसलमानों के पवित्र शहर कर्बला जा रहे थे। इस दौरान यात्रियों से भरी बस एक ट्रक से टकार गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महिलाओं और बच्चों सहित 31 लोग घायल हुए हैं। घायलों में से पांच की हालत गंभीर हैं।
फ्लोरिडा में रेस्क्यू के दौरान हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत
अमेरिका के फ्लोरिडा में सोमवार को उड़ान भरने के बाद एक चिकित्सा बचाव हेलीकॉप्टर में आग लग गई और वह फोर्ट लॉडरडेल के पास एक अपार्टमेंट परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में हेलीकॉप्टर में सवार एक पैरामेडिक कैप्टन समेत दो लोगों की मौत हो गई। विमान में सवार दो अन्य लोग और अपार्टमेंट परिसर में मौजूद दो अन्य लोग घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि हादसे में ब्रोवार्ड काउंटी फायर-रेस्क्यू कैप्टन टेरीसन जैक्सन (49) और जमीन पर हेलीकॉप्टर की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर सोमवार सुबह लगभग 8:45 बजे पोम्पानो बीच एयरपार्क से उड़ान भरने के बाद परिसर की छत से टकरा गया। उन्होंने कहा कि चारों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इंडोनेशिया के बाली सागर क्षेत्र में आया 7.0 तीव्रता का भूकंप
इंडोनेशिया के बाली सागर क्षेत्र में मंगलवार को 7.0 तीव्रता का भूकंप आया। यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र (ईएमएससी) ने बताया कि भूकंप का केंद्र इंडोनेशिया के मातरम से 203 किमी उत्तर में और पृथ्वी की सतह से 516 किमी की गहराई में था। वहीं, अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने भूंकप की तीव्रता 7.1 बताई है।