भाजपा सांसद वरुण गांधी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी अपनी बेबाक बयानबाजी से सुर्खियों में रहते हैं। सोमवार को एक दिवसीय पीलीभीत के दौरे पर आए सांसद वरुण गांधी ने ऐसा बयान दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस बयान को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं भी कर रहे हैं। कोई इसे भाजपा पर तंज बता रहा है तो कोई उनका बेबाक अंदाज।
दरअसल, वरुण गांधी एक सभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान मंच पर उनके पास खड़े एक साधु का फोन बजने लगता है। साधु कॉल रिसीव करते हैं तो सांसद के समर्थक उन्हें टोक देते हैं। ये देख सांसद वरुण गांधी कहते हैं कि ऐसा मत करो… पता नहीं महाराज जी कब सीएम बन जाएं। फिर हमारा क्या होगा। समय की गति को समझा करो। वरुण गांधी आगे कहते हैं कि मुझे लगता है कि अब समय अच्छा रहा है।
ये भी पढ़ें- वरुण गांधी ने की तारीफ: गांधी परिवार मीठी-मीठी बातें कर वोट नहीं लेता, भाजपा नेता ने सुनाई कहानी