विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में मंगलवार की सुबह कुरावली मार्ग पर बाइक सवार दंपती को पीछे से आ रही डीसीएम ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं पति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कालोनी निवासी सुरेंद्र भारती मंगलवार की सुबह पत्नी चरन देवी (50) के साथ राधा नगर स्थित मकान से आवास विकास आ रहे थे। बाइक जब मैनपुरी कुरावली मार्ग पर डॉ. किरन सौजिया स्कूल के पास पहुंची। तभी पीछे से आ रही डीसीएम ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ेंः- श्रद्धालु की बेटी का दिनदहाड़े अपहरण: परिवार सहित दर्शन करने आए थे, राहगीरों ने आरोपी साधु वेशधारी को दबोचा
टक्कर लगने के बाद सुरेंद्र काफी दूर जाकर गिरे। वहीं चरन देवी के ऊपर से डीसीएम का पहिया निकल गया। जिसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने महिला के शव को मोर्चरी भिजवाया। घायल सुरेंद्र को अस्पताल भिजवाया।