मुरादाबाद। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से गायब हुए डेढ़ साल के बच्चे को ढूंढने के लिए जीआरपी ने तीन टीमें बनाई हैं। स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर कोई खास जानकारी नहीं मिली है। अब जीआरपी सिविल पुलिस द्वारा पकड़े गए बच्चा चोर गिरोह से भी पूछताछ कर रही है। बुधवार को जीआरपी की टीम मझोला थाने पहुंची। वहां बालक के अपहरण के मामले में गिरफ्तार युवती से पूछताछ की।
जीआरपी को शक है कि इनके गिरोह का कोई सदस्य स्टेशन से बच्चे को ले गया होगा। हालांकि इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। जहां बच्चा अपनी मां के साथ सोया मौजूद था, स्टेशन पर उस पेड़ तक सीसीटीवी की पहुंच नहीं है। ज्ञात हो कि स्टेशन पर रहकर गुजर बसर करने वाले धर्मेंद्र व उनकी पत्नी मंगलवार को पेड़ के नीचे सो रहे थे। उनके साथ डेढ़ साल का बेटा हर्ष भी था। दपंती सोकर उठो तो बच्चा गायब था। इसके बाद से ही जीआरपी की मदद से छीनबीन जारी है।