मुरादाबाद। परिषदीय विद्यालयों में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की ओर स्वास्थ्य विभाग का ध्यान नहीं है। शिक्षकों का कहना है कि पहले शिविर लगना बंद हुए और अब बच्चों को आयरन की गोली भी नहीं मिल पा रही है। जबकि बच्चे बदलते मौसम में बीमार हो रहे हैं, इसकी वजह से उपस्थिति भी घट रही है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा गया है।
मुरादाबाद महानगर के परिषदीय विद्यालयों में करीब सात हजार विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। प्राथमिक विद्यालय ढक्का के प्रधान अध्यापक सुगंध कुमार गुप्ता ने बताया कि दो सत्र बीत गए हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की सुध नहीं ली है। करीब 15 दिन पहले विद्यार्थी आईफ्लू से भी पीड़ित रहे। प्राथमिक विद्यालय मानपुर नारायनपुर के प्रधान अध्यापक चंचल सक्सेना ने बताया कि हमारे विद्यालय में कभी शिविर नहीं लगाया गया।
कन्या प्राथमिक विद्यालय दांग की प्रधान अध्यापिका तनुश्री मित्तल ने बताया स्वास्थ्य विभाग की ओर से शिविर नहीं लगाया जा रहा है। स्कूल में मंगलवार को एक क्लब की ओर से स्वास्थ्य शिविर लगवाया गया। इसमें 40 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। इसमें से 18 बच्चों के दांतों में समस्या है और दस बच्चों को आंखों की समस्या है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अल्बेंडाजोल की गोली मिली थी, लेकिन आयरन की गोली नहीं मिली है।