CG: रायपुर पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह; लेंगे कोर कमेटी की बैठक, जल्द जारी हो सकती है बीजेपी की दूसरी बड़ी लिस्ट

CG: रायपुर पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह; लेंगे कोर कमेटी की बैठक, जल्द जारी हो सकती है बीजेपी की दूसरी बड़ी लिस्ट



अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर पहुंच चुके हैं। वो अपने निर्धारित शेड्यूल से करीब तीन घंटे देर से राजधानी रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने उनकी अगवानी की। इसके बाद गृहमंत्री शाह बोरियाकला स्थित बीजेपी कार्यालय के लिए रवाना हो गए। यहां वो रात्रि विश्राम करेंगे। शाह की ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है। वो प्रदेश कार्यालय में कोर कमेटी की बैठक लेंगे। ऐसे में ये कयास लगाया जा रहा है कि बैठक के बाद बीजेपी की दूसरी लिस्ट जल्द जारी हो सकती है।

कोर कमेटी की बैठक में प्रदेश भाजपा प्रभारी और चुनाव प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश चुनाव सह प्रभारी मनसुख मंडााविया, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, भाजपा के प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, ओपी चैधरी और विजय शर्मा समेत अन्य बीजेपी नेता शामिल होंगे। 

कांग्रेस सरकार के खिलाफ पेश करेंगे आरोप पत्र

शाह 2 सितंबर को सुबह 11 बजे साइंस कॉलेज स्थित प. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में कांग्रेस सरकार के खिलाफ जनता की ओर से आरोप पत्र पेश करेंगे। दोपहर 3 बजे अर्जुन्दा सरायपाली में जनजाति समाज की ओर से आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाह के कार्यक्रम से पहले 31 अगस्त को केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया रायपुर पहुंच चुके हैं। 

सियासी गलियारे में इस बात की चर्चा है कि कांग्रेस सरकार को घेरने के लिए आरोप पत्र साथ लेकर आए हैं। करीब एक महीने पहले आरोप पत्र समिति ने शाह को आरोपों का पुलिंदा सौंपा था। इस आरोपों को लेकर क्या रूपरेखा बनेगी। इसकी बीजेपी नेताओं को भी जानकारी नहीं है। चर्चा है कि इसके लिए एक टीम बनी है, जो आरोप पत्र पर वर्क कर रही है। आरोप पत्र पेज भी दिल्ली में गोपनीय तरीके दिया गया है। इसके पहले साल 2003 में जोगी सरकार के खिलाफ आरोप पत्र बनाया गया था। उस समय इस कार्य के संयोजक विधायक बृजमोहन अग्रवाल थे। वो 44 पेज का आरोप पत्र बनाए थे। इसके बाद 15 साल तक बीजेपी की सरकार रही आरोप पत्र की जरूरत ही नहीं पड़ी।

केंद्रीय गृहमंत्री आरोप पत्र जारी करने के बाद महासुमंद जिले के खैरमाल, अर्जुन्दा और सराईपाली के लिए रवाना होंगे। यहां पर जनजातियों की ओर से शाह का स्वागत कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम से आदिवासी वोटर्स को  साधने की तैयारी है। इसके बाद शाम को 6 बजे वे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। महासमुंद जिले पर बीजेपी की नजर है।

क्या है आरोप पत्र में

माना जा रहा है कि इस आरोप पत्र में कथित शराब घोटाला, कोल घोटाला, सीजीपीएसी घोटाला, गौठान घोटाला, ईडी की कार्रवाई, सट्टे की कार्रवाई, महादेव एप, कानून व्यवस्था, धान का सियासी गणित, आरक्षण आदि शामिल होंगे। जिसके सहारे बीजेपी भूपेश सरकार को घेरने की रणनीति तैयार करेगी। 

बची हुई सीटों पर होगा मंथन 

शाह की बैठक में दूसरी पार्टी के दिग्गज नेता जो भाजपा में प्रवेश करने वाले हैं, उनके नामों पर भी चर्चा होगी। आरोप पत्र को कैसे बूथ स्तर पर उतारना है, इस पर चर्चा होगी। बची हुई सीटों पर भी किसे उतारा जाएगा, इस पर भी चर्चा होगी। रापयुर की आरंग विधानसभा सीट पर सतनामी गुरु बालदास के प्रवेश के बाद कयास लगाया जा रहा है कि उनके बेटे खुशवंत को बीजेपी टिकट देगी। 

70 दिन में चौथी बार छत्तीसगढ़ दौरा 

गृहमंत्री अमित शाह 70 दिनों में चौथी बार छत्तीसगढ़ आए हैं। इससे पहले 22 जून को दुर्ग में एक बड़ी आम सभा को संबोधित किए थे।  फिर 5 और 22 जुलाई को रायपुर आए थे। लगभग 40 दिन बाद फिर रायपुर पहुंचे हैं।

 

जानें, शाह का मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम

  • शाह 2 सितंबर को भूपेश सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करेंगे 
  • सुबह 11 बजे पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में होगा मुख्य कार्यक्रम 
  • दोपहर 1 बजे बीजेपी प्रदेश कार्यालय में लंच करेंगे।
  • दोपहर 3 बजे एयरपोर्ट से अर्जुन्दा सरायपाली के लिए रवाना होंगे
  • सरायपाली में जनजातीय सम्मेलन और अभिनंदन कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
  • शाम  6 बजे वापस रायपुर आकर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे





Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *