घटनास्थल पर मौजूद पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कानपुर में बाबूपुरवा थाने के सामने स्थित यूपी मोटर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के दफ्तर में रहने वाले मुंशी पुरवा निवासी पेंटर संतोष कुमार उर्फ कलाकार (40) की मामूल विवाद में गुरुवार सुबह साथियों ने हत्या कर दी। पुलिस ने दस घंटे के अंदर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया है।
पुलिस का दावा है कि मोबाइल लेने को हुए विवाद के बाद आरोपियों ने मृतक की हत्या की थी। शव को ठिकाने लगाने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे। एडीसीपी दक्षिण अंकिता शर्मा ने बताया कि पुलिस कमिश्नर ने जांच करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।
मुंशीपुरवा निवासी बहन राधा ने बताया कि नशे के चलते भाई संतोष की पत्नी अंजली, बेटी गुनगुन, सानवी और बेटा लकी करीब चार साल से अलग रह रहे थे। कुछ समय पहले मकान बेच दिया था। इसके बाद से वह बाबूपुरवा थाने के सामने यूपी मोटर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के भवन में चौकीदार अशोक और जितेंद्र उर्फ भाटे के साथ रहता था। शुक्रवार सुबह चौकीदारों ने संतोष की मौत की सूचना दी।