मुरादाबाद। एनसीसी ग्रुप मुख्यालय बरेली के अंतर्गत 24 यूपी बटालियन एनसीसी व अमर उजाला द्वारा योगाभ्यास के लिए शिविर लगाया गया। यह शिविर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कृष्णा बाल विद्या मंदिर मंगूपुरा आयोजित हुआ। 24वीं बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल एमएस महर समेत सभी बटाालियन स्टाफ व कैडेट्स ने इसमें शामिल होकर योग किया।
योग शिविर में हिंदू कॉलेज मुरादाबाद, चित्रगुप्त इंटर कॉलेज, एसएस इंटर कॉलेज, आईएफटीएम विश्वविद्यालय, एसडीएम इंटर कॉलेज व कृष्णा बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के कैडेट्स और एनसीसी अधिकारी भी मौजूद रहे। नायब सूबेदार सतपाल ने प्राणायाम अनुलोम-विलोम, सूर्य नमस्कार व विभिन्न आसन जैसे शीर्षासन, वज्रासन, शवासन, अर्धचक्रासन आदि योग क्रियाएं कराईं। कैडेट्स को जीवन में योग अपनाने और समाज को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया। कर्नल महर ने सभी कैडेट्स को नियमित योग करने की नसीहत दी और कहा कि नियमित योग से ही स्वास्थ्य लाभ संभव है। इस दौरान सभी कैडेट्स ने अमर उजाला द्वारा योग दिवस के लिए तैयार किए गए सेल्फी स्टैंड पर सेल्फी ली।
इस दौरान उजाला सिग्नस ब्राइट स्टार अस्पताल के स्टाफ ने कैडेट्स का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया। इस अवसर पर कैप्टन शिवकुमार, कैप्टन डॉ. राजीव चौहान, प्रधानाचार्य ओम प्रकाश सिंह, सूबेदार रविंद्र सिंह, सूबेदार यशपाल, हवलदार कर्मवीर सिंह, हवलदार सूरज प्रकाश, हवलदार शमीम अहमद, हवलदार मनी राय, सीटीओ दुष्यंत कुमार सहित एनसीसी कैडेट्स मौजूद रहे।