घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सोनभद्र के उभ्भा गांव में रविवार को युवक ने ईंट से सिर कूंचकर अपने दोस्त की हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। आरोपी भी पुलिस की हिरासत में है। पूछताछ में उसने कई दिनों से खुद के तनाव में होने की जानकारी दी है। एएसपी, सीओ सहित अन्य अफसरों ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की।
उभ्भा गांव में राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय का निर्माण चल रहा है। इस कार्य में बस्ती जिले के भी मजदूर लगे हुए हैं। रविवार सुबह मजदूर सुदामा उर्फ चंद्रमणि पुत्र राम भागवत भारती (32) निवासी ग्राम पतीला पोस्ट बेलघाट थाना गौर जिला बस्ती मृत हाल में पाया गया। उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। अन्य मजदूरों ने घटना की जानकारी ठेकेदार और पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की। सुदामा के साथ रहने वाले उसके गांव के ही पवन उर्फ सूरज कुमार ने ईंट से सिर पर वार कर हत्या की बात स्वीकार की। पुलिस के मुताबिक पवन ने बताया कि बहुत दिनों से उसे रात-रात भर नींद नहीं आती, घबराहट होती है, एंजायटी की समस्या है। इस घबराहट में ही उसने सुदामा को ईंट से मार दिया और ईंट को पास में ही फेंक दिया।