विनेश फोगाट
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना देने वाली पहलवान विनेश फोगाट अब कुश्ती की लय में लौट रही हैं। वह 12 जुलाई से हंगरी के बुडापेस्ट में आयोजित हो रही रैंकिंग सीरीज में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। दिल्ली पुलिस की तरफ से आरोप पत्र दाखिल किए जाने के बाद पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, संगीता पूनिया सोनीपत के बहालगढ़ स्थित साई सेंटर में अभ्यास शुरू कर चुके हैं।
टारगेट ओलंपिक पोडियम (टॉप) में शामिल पहलवान विनेश फोगाट ने टॉप से रैंकिंग सीरीज में भाग लेने जाने के लिए आग्रह किया था। जिस पर टॉप ने तदर्थ समिति को प्रस्ताव भेजा था। जिस पर तदर्थ समिति ने मंगलवार को उनकी इंट्री बुडापेस्ट में हो रही प्रतियोगिता के लिए भेज दी है। अन्य पहलवानों ने एशियाई खेलों की तैयारी के मद्देनजर रैंकिंग सीरीज से दूरी बनाई हुई है।
सीरीज में देश का प्रतिनिधित्व करने वाली विनेश अकेली पहलवान होंगी। तदर्थ समिति के प्रवक्ता सुहैल अहमद ने बताया कि विनेश फोगाट के आग्रह पर बुडापेस्ट में होने वाली रैंकिंग सीरीज के लिए उनकी इंट्री भेजी है।
उधर, पहले ही विरोध प्रदर्शन में शामिल पहलवानों ने खेल मंत्रालय से शारीरिक फिटनेस हासिल करने का हवाला देते हुए पहले से ही एशियाई खेलों के ट्रायल को अगस्त में कराने का अनुरोध किया हुआ है। पहलवानों के आग्रह को देखते हुए भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन ने कुश्ती के लिए एशिया ओलंपिक परिषद से संपर्क कर 10 अगस्त तक का समय मांग रखा है।