हमीरपुर जिले में राठ कोतवाली क्षेत्र के पहाड़ीगढ़ी गांव में वृद्ध की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी पुत्र को जेल भेज दिया है। जुआ और शराब के लती पुत्र अय्याशी के लिए पिता पर कीमती जमीन बेचने का दबाव बना रहा था। पिता के इनकार करने पर बेरहमी से हत्या कर दी।
पहाड़ी गढ़ी गांव के प्रेमचंद्र उर्फ भान लोधी (65) का शव शनिवार रात घर में मिला था। परिजन मामले को छिपाने की कोशिश करते रहे। मृतक के नाती प्रिंस (5) ने पूछताछ में पिता संतराम के बाबा प्रेमचंद्र को पीटने की बात कही। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बेरहमी से मारपीट कर हत्या की पुष्टि हुई।
मृतक की पत्नी श्यामरानी ने पुत्र संतराम के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। कोतवाल भरत कुमार ने बताया आरोपी संतराम को पहाड़ीगढ़ी गेट के पास से गिरफ्तार किया। हत्या में प्रयुक्त डंडा घर के पीछे गन्ने के खेत से बरामद हुआ। आरोपी ने बताया पिता कार खरीदने व खर्चे के लिए रुपये नहीं देते थे।
सड़क से घसीटता हुआ लाया
इसी बात पर उसका पिता से झगड़ा होता था। 17 जून को पिता गोशाला रोड पर टहल रहे थे। उसने जमीन बेचने की बात कहते हुए घर बुलाया, तो पिता ने आने से इनकार कर दिया। आरोपी संतराम पिता को सड़क से घसीटता हुआ घर लाया, जहां उन्हें कमरे में बंद कर रुपये मांगे।
पिता बोला था- जमीन बेच कर पैसे नहीं देगा
पिता प्रेमचंद्र का कहना था मजदूरी करके बेटियों की शादी की है। शादी के लिए जमीन नहीं बेची। अब जुआ और शराब के लिए जमीन बेच कर पैसे नहीं देगा। इससे गुस्साए बेटे ने पीट-पीटकर पिता की हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे घर को डरा धमकाकर आत्महत्या की कहानी गढ़ ली थी।
पांच वर्षीय नाती से पूछताछ में हुआ खुलासा
कलयुगी पुत्र ने जमीन बेचने से मना करने पर अपने ही पिता की लाठियों से पीट-पीट कर बेरहमी से हत्या कर दी। परिजनों ने जमीन में सिर पटक कर आत्महत्या की बात कही। वहीं आरोपी के पांच वर्षीय बेटे ने पूछताछ के दौरान करतूतों की पोल खोल दी। पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के दोनों हाथ व पैरों के साथ जबड़ा टूटा मिला।
गले में मिले है नाखून के निशान
साथ ही गले में नाखून के निशान भी मिले। हालांकि पुलिस ने मामले को संदिग्ध मान मृतक के बेटे को हिरासत में ले पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की बात कही है। कोतवाली क्षेत्र के पहाड़ी गढ़ी निवासी प्रेमचंद्र उर्फ भान लोधी (70) खेत में मकान बनाकर परिवार सहित रहते थे।