मुरादाबाद। आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका वेलफेयर एसोसिएशन की हुई बैठक में संगठन की प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता शाक्य के खिलाफ मनगढ़ंत आरोप लगाकर शासन द्वारा उनको मानदेय सेवा से बर्खास्त करने की कड़े शब्दों में निंदा की है।
बुद्धि विहार स्थित कार्यालय पर हुई बैठक में जिलाध्यक्ष रजनी दिवाकर ने कहा कि सात जून 2018 को सरिता शाक्य के साथ वार्ता में मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी कर्मचारियों का मानदेय 9500 प्रतिमाह करने का समझौता किया था तथा उसे दो माह में लागू करने की बात कही थी। लेकिन इसके बाद सरकार मुकर गई। उन्होंने कहा कि सरकार तानाशाही से बाज आए और समझौता लागू करने के साथ सरिता शाक्य को तुरंत बहाल करे।
उन्होंने मुरादाबाद के सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से एक व दो अक्तूबर 2023 को लखनऊ में होने वाली महापड़ाव में भारी संख्या में पहुंचने के लिए 30 सितंबर को रात आठ बजे मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंचने की अपील की है। बैठक में सुनीता, विनीता शर्मा, हेमलता, सुषमा, लाजवंती, विमलेश देवी, अनीता शर्मा आदि मौजूद रहीं।