गिरफ्तार।
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
हाथरस में सिकंदराराऊ के गांव जिरौली तथा पोरा के मध्य खारजा नहर में गत माह मिले गौवंश अवशेष प्रकरण में पुलिस ने सोमवार की रात पोरा के पास गांव नगला जमुनी की पुलिया पर चार गौकशों को गिरफ्तार करने के लिये दबिश दी। गौकशों ने पुलिस पार्टी पर तमंचे से फायर कर दिया। फायरिंग में पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए, लेकिन चारों गौकशों को तमंचे-छ़ुरियों सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। एक आरोपी पहले ही जेल भेजा जा चुका है।
कोतवाल आशीष कुमार सिंह ने बताया कि नहर पोरा में गौवंश अवशेष मिलने के बाद पुलिस गौकशों की तलाश में सक्रिय हो गई थी। एक गौकश को छुरियों सहित पहले ही जेल भेजा जा चुका है। पुलिस को सूचना मिली कि कई लोग नगला जमुनी की पुलिया पर संदिग्ध रूप से देखे जा रेह हैं। ये गौकश हो सकते हैं। पुलिस ने सूचना के आधार पर पुलिया के पास रात में दबिश दी।
पुलिस को देख कर एक ने तमंचे से फायर कर दिया। फायर से पुलिस कर्मी दायें बायें होकर बच गये। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से इकरार पुत्र इकराम, जुल्फिकार पुत्र अखलाक, वकील पुत्र सईद खां, इमरान उर्फ मुन्ना पुत्र पुत्र बुन्दू अली निवासी गांव मकसूदपुर जलेसर को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, कारतूस तथा छुरियां बरामद हुई है। पकड़े गौकशों ने बताया कि वे गायों को काट कर उनका मीट बेचने के लिये ले जाने वाले थे कि तभी पकड़ गये।