मुरादाबाद। भोजपुर के बहेड़ी ब्रह्मनान निवासी युवक एक माह लापता है। उसके मां बाप ने भोजपुर थाना प्रभारी और उनकी टीम पर बेटे को गायब करने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधिकारी और मुख्यमंत्री को शिकायत भेजी है, उधर, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि युवक का शांति भंग में चालान किया गया था। जमानत के बाद से उसे छोड़ दिया गया था। पुलिस टीम उसकी तलाश में जुटी है।
बहेड़ी ब्रह्मनान गांव निवासी अब्दुल खालिद निवासी अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके परिवार में पत्नी और चार बेटे हैं। छोटा बेटा गुलाम नबी गांव में ही जन सुविधा केंद्र चलाता है। अब्दुल खालिद का कहना है कि उसका चचेरे भाईयों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इस विवाद में दोनों दोनों परिवारों में मारपीट हुई थी। जिसमें गुलाम नबी को चोट आई थी। इस मामले में रिपोर्ट भी दर्ज की गई थी। अब्दुल खालिद का कहना है कि पांच अगस्त की सुबह करीब 10 बजे गुलाम नबी दुकान पर बैठा था। इसी दौरान थाना प्रभारी अमरनाथ वर्मा और उनकी टीम दुकान पर पहुंची और गुलाम बनी को उठाकर अपने साथ ले गई। इसके बाद से उसका बेटा गायब है। पिता का आरोप है कि वह अपने बेटे के बारे में जानकारी करने गए तो उनके साथ अभद्रता की गई और थाने से भगा दिया। अब्दुल खालिद का कहना है कि उन्हें आशंका है कि उनके बेटे की हत्या कर दी गई और लाश गायब कर दी गई है। पीड़ित ने इस मामले की जांच कराने की मांग की है। थाना प्रभारी अमर नाथ वर्मा का कहना है कि शांति भंग में गुलाम नबी खिलाफ कार्रवाई की गई थी। कोर्ट से जमानत मिलने के बाद उसे छोड़ा गया था।
पुलिस पर झूठे आरोप लगाए गए हैं। युवक का चालान शांति भंग में किया गया था। पुलिस टीम युवक की तलाश में जुटी है। उसे तलाश करने के बाद उसके परिवार को सौंप दिया जाएगा।
-संदीप कुमार मीना, एसपी देहात