मुरादाबाद। कटघर थाने के पास मंगलवार सुबह नाले में 52 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ा मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। मंगलवार शाम आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डूबने से मौत होने की पुष्टि हुई है।
मृतक की जेब से पुलिस को एक पर्ची मिली। इस पर्ची पर दिए गए नंबर पर कॉल की तो लुधियाना में एक व्यक्ति ने कॉल रिसीव की। उसे मृतक का हुलिया बताया गया। इसके अलावा पुलिस की ओर से उसका फोटो भी व्हाट्सएप किया है। हालांकि अब तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। लुधियाना निवासी व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसने भी फोटो को अन्य ग्रुप में आगे बढ़ा दिया है। ताकी पहचान कराने में मदद मिल सके। फिलहाल शव को 72 घंटे के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है।