गोरखपुर में होटल ताज के परिसर में चल रहा निर्माण कार्य।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
गोरखपुर में रामगढ़ताल के किनारे सिर्फ सैर-सपाटा ही नहीं होगा, बल्कि यह इलाका अब होटल-रेस्टोरेंट का हब भी बन जाएगा। पांच सितारा होटल, फूड व हर्बल पार्क और फूट कोर्ट से इसकी पहचान जुहू-चौपाटी जैसी हो जाएगी। इसकी शुरुआत हो चुकी है।
एनेक्सी के बगल में बने होटल मैरिएट का शुभारंभ अक्तूबर में हो जाएगा। इसके बगल में ही होटल ताज का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। होटल लोटस निक्को ने भी निर्माण कार्य शुरू कराने की तैयारी की है, नक्शा स्वीकृति के लिए जीडीए में आवेदन कर दिया है।
वहीं, औषधीय पार्क के पास बन रहे फूड प्लॉजा में डोमिनोज, मैकडोनाल्ड जैसी कंपनियों के भी रेस्टोरेंट खुलने जा रहे हैं। स्ट्रीट फूड लेन बनकर तैयार है। यानी हर वर्ग के लिए उनकी पसंद की जगह और व्यंजन उपलब्ध हो जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: सप्ताह भर नहीं चलेंगी 76 ट्रेनें, यहां पढ़ें निरस्त ट्रेनों की पूरी सूची