capf jawans
– फोटो : Amar Ujala Graphics
विस्तार
नई दिल्ली: पिछले 48 घंटे में दो बड़ी घटनाएं हुई हैं। पहली घटना दिल्ली के द्वारका जिले में स्थित आईटीबीपी के छावला कैंप में देखने को मिली। सेकंड इन कमांडेंट ‘टूआईसी’ के घर पर उसके बेटे ने जवान को कई गोलियां मार दी। जवान ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। दूसरी खबर, राजस्थान के चूरू जिले से आई है। बीएसएफ जवान सुरेश बेनीवाल की मौत हो गई है।