ओशो के विचारों को आगे बढ़ाती एकता कपूर की नई फिल्म, भूमि पेडनेकर को मिली एक नई चुनौती

ओशो के विचारों को आगे बढ़ाती एकता कपूर की नई फिल्म, भूमि पेडनेकर को मिली एक नई चुनौती


फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ के बाद रिया कपूर ने एकता कपूर के साथ मिलकर एक और गर्ल गैंग फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ का निर्माण किया है। इन दोनों फिल्मों की खास बात यह है कि इन दिनों फिल्मों में सेक्सुलिटी जैसे मुद्दे को उठाया गया है। फिल्म के ट्रेलर लांच पर एकता कपूर ने कहा कि ऐसी फिल्मों को देखने के लिए दर्शकों का एक खास वर्ग है और वे ऐसी फिल्मों को देखना वह पसंद करते हैं। फिल्म के बारे में चर्चा चलने पर इसमें काम कर रही अभिनेत्री शहनाज गिल ने ओशो का साहित्य पढ़ने की वकालत भी की।

Jawan: शाहरुख खान की ‘जवान’ में आया नया ट्विस्ट, फिल्म में दिखेंगे दलपति विजय-अल्लू अर्जुन और संजू बाबा!



फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ की कहानी  प्यार, दोस्ती और सेक्स के विषयों को आगे बढ़ाने के तरीके पेश करती है। इस फिल्म की कहानी भूमि पेडनेकर के इर्द -गिर्द घूमती हैं।  भूमि पेडनेकर कहती हैं, ‘फिल्म में मेरा किरदार कनिका कपूर एक ऐसी 30 साल की महिला है, जो अराजकता से भरी जिंदगी से जूझ रही है। इस फिल्म में प्यार, दोस्ती और आनंद को एक अलग नजरिए से पेश किया गया है।’


फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ का निर्देशन कर रहे  करण बुलानी कहते हैं,  ‘इस फिल्म की शूटिंग के दौरान हिंदी सिनेमा की श्रेष्ठ महिलाओं को निर्देशित करने बहुत अच्छा अनुभव रहा है।  एक पुरुष के रूप में ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ ने मुझे इच्छा, प्यार और स्वीकृति के आसपास के महिलाओ  अनुभव के बारे में बहुत कुछ सिखाया है। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को फिल्म देखने में उतना ही मजा आएगा जितना हमें इसे बनाने में आया है।’


वहीं फिल्म की प्रोड्यूसर  रिया कपूर कहती हैं, ‘इस फिल्म की कहानी मेरे दिल से निकली हुई है। इस फिल्म की कहानी आज के दौर की तमाम लड़कियों से प्रेरित है। इस फिल्म में भी ऐसे बहुत सारे लोग हैं, जिनसे मैं प्यार करती हूं। फिल्म में एक ऐसा खास मुद्दे के बारे में बताया गया है, जिसके बारे में जानते तो सब है, लेकिन कोई खुलकर बात नहीं करना चाहता है। मनोरंजन के साथ -साथ इस फिल्म में दर्शकों को एक खास संदेश भी देखने को मिलेगा।’ 


फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ में भूमि पेडनेकर के अलावा शहनाज गिल, डॉली सिंह, कुशा कपिला, शिबानी बेदी, प्रधुम्न सिंह मॉल, नताशा रस्तोगी, गौतमिक, सुशांत दिवगीकर, सलोनी दैनी, डॉली अहलूवालिया, करण कुंद्रा की मुख्य भूमिकाएं हैं। तो, वही अभिनेता अनिल कपूर एक खास किरदार में नजर आएंगे। शहनाज गिल ने कहा, ‘इस फिल्म और जीवन को अगर समझना है, तो ओशो को पढ़ना शुरू कर दीजिए। आपको सभी सवालों का जवाब मिल जाएगा।’ 

Anil Sharma: मुस्लिम या पाकिस्तान विरोधी नहीं है ‘गदर 2’, निर्देशक अनिल शर्मा ने समझाया सनी की फिल्म का गणित




Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *