demo pic…
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए अपने स्तर पर अलग तैयारी की है। मौसम विभाग ने दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर विशेष और वास्तविक समय मौसम पूर्वानुमान प्रदान करने के लिए प्रगति मैदान के पास एक अतिरिक्त स्वचालित मौसम स्टेशन स्थापित किया है। शिखर सम्मेलन के लिए भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की चौबीसों घंटे मौसम की निगरानी गुरुवार सुबह से शुरू होगी।
मौसम कार्यालय मौसम संबंधी अपडेट और पूर्वानुमान जारी करेगा और इन्हें विभाग की वेबसाइट mausam.imd.gov.in/g20 पर एक वेबपेज के माध्यम से एक्सेस किया जा सकेगा। वेबपेज शिखर सम्मेलन स्थल के पास लगाये गये स्वचालित मौसम स्टेशन (AWS) से वास्तविक डेटा प्रदान करेगा जो हवा के तापमान, आर्द्रता, हवा की गति और दिशा तथा वर्षा पर सटीक जानकारी प्रदान करेगा।
मौसम विभाग ने बताया कि डेटा को 15 मिनट के अंतराल पर अपडेट किया जाएगा ताकि उपयोगकर्ताओं को सटीक और नवीनतम मौसम की जानकारी मिले। मौसम की यह अपडेटेड जानकारी दिल्ली में नौ अन्य प्रमुख स्थानों के लिए भी उपलब्ध होगी। ये स्थान हैं इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, चांदनी चौक, अक्षरधाम मंदिर, बहाई/लोटस टेम्पल, कुतुब मीनार, लाल किला/राजघाट, दिल्ली विश्वविद्यालय और लोधी रोड ( लोधी गार्डन).।