मच्छर
– फोटो : iStock
विस्तार
बारिश के मौसम में मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है। इस वजह से डेंगू, मलेरिया सहित कई मच्छरजनित बीमारियां होने का खतरा रहता है। इससे बचाव के लिए वाराणसी जिले में 132 हॉट स्पॉट बनाए गए हैं। इसमें शहरी क्षेत्र में 70, ग्रामीण इलाके के 62 क्षेत्र चिह्नित किए गए हैं। इन इलाकों में एक जुलाई से विशेष अभियान चलाकर दवाओं का छिड़काव कराया जाएगा।
सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने गुरुवार को अपने कार्यालय में अभियान की तैयारियों की समीक्षा की। सीएमओ कार्यालय में हुई बैठक में जिला मलेरिया अधिकारी शरद चंद पांडेय ने बताया कि संचारी रोगों से बचाव के उद्देश्य से विशेष कार्ययोजना बनाकर अभियान चलाया जाएगा।
16 जुलाई तक जागरूकता कार्यक्रम
अभियान में 16 बेसिक हेल्थ वर्कर, 19 सुपरवाइजर व 12 मलेरिया निरीक्षकों के साथ ही शहरी क्षेत्र में 605 व ग्रामीण क्षेत्र में 2028 आशा कार्यकर्ताओं को लगाया गया है। पहले चरण में एक से 16 जुलाई तक जागरूकता कार्यक्रम होंगे जबकि दूसरे चरण में 17 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। इसी अभियान के तहत क्षय रोगियों को भी खोजा जाएगा।