मूसाझाग थाने के बाहर खड़े मौसमपुर के ग्रामीण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बदायूं के मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव मौसमपुर में बृहस्पतिवार को दूसरे समुदाय के लोगों ने जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण की पालकी नहीं निकलने दी। इसको लेकर दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। इससे गांव में माहौल तनावपूर्ण हो गया। गांव के तमाम लोगों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली से थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की। उन्होंने दूसरे समुदाय के लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव मौसमपुर में पिछले कई साल से जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण भगवान की पालकी निकाली जाती रही है। गांव के गजेंद्र सिंह का कहना है कि इस बार भी श्रीकृष्ण झांकी और पालकी निकालने की तैयारी की गई थी। गांव के तमाम लोग झांकी और पालकी लेकर जैसे ही सड़क पर आए कि दूसरे समुदाय के लोग विरोध में खड़े हो गए। सबके हाथों में लाठी-डंडे थे। ऐसे में टकराव की स्थिति पैदा हो गई।
ये भी पढ़ें- जुए में हारा तो दांव पर लगा दी पत्नी: पति ने जीतने वाले के सामने किया पेश, बोला- इसे खुश कर देगी तो रकम माफ