MP News: शहडोल के अमराई में बैठ कोदो के भात-कुटकी की खीर का स्वाद चखेंगे पीएम मोदी

MP News: शहडोल के अमराई में बैठ कोदो के भात-कुटकी की खीर का स्वाद चखेंगे पीएम मोदी



PM Modi
– फोटो : amar ujala

विस्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को मध्य प्रदेश आ रहे हैं। भोपाल में कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री शहडोल के कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहां दोपहर का भोजन आदिवासी समाज के लोगों के साथ आम के पेड़ों के नीचे ‘अमराई‘ में बैठकर करेंगे। उनके लिए मिलेट्स का भोजन स्वयं सहायता समूह की दीदियां तैयार करेंगी। इसमें कोदो का भात, कुटकी की खीर, स्थानीय वनस्पति अमरूद से वेलकम ड्रिंक प्रधानमंत्री के लिए तैयार किया जाएगा। इसके अलावा बेल का शरबत, मक्के और बाजरे की रोटी भी खाने में शामिल होंगे। उनको पीने का पानी चंदिया की सुराही में उपब्ध कराया जाएगा। चंदिया की सुराही बहुत प्रसिद्ध है। 

शहडोल जिला प्रशासन ने भोजन व्यवस्था और व्यंजनों की लिस्ट प्रधानमंत्री कार्यालय भेज दी है। अब वहां के निर्देशों का इंतजार है। शहडोल संभाग के कमिश्नर राजीव शर्मा ने बताया कि पीएम मोदी की भोजन व्यवस्था अमराई में रखी गई है। मोटे अनाज के व्यंजन स्वयं सहायता समूह की दीदियों द्वारा जनजातीय समाज के घर में तैयार किए जाएंगे। कार्यक्रम में ग्रामीण परिवेश की झलक दिखेगी। 

तख्त पर बैठकर करेंगे संवाद 

प्रधानमंत्री अमराई में पेड़ों के नीचे तख्त पर बैठकर आदिवासी समाज के लोगों से संवाद करेंगे। उनसे चर्चा करने वाले सभी लोग खटिया पर बैठेंगे। प्रधानमंत्री यहां पर 100 स्वयं सहायता समूह की 100 लखपति दीदियों से भी संवाद करेंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लखपति दीदियों के बारे में बताया कि ये दीदियां स्वयं सहायता समूह की ऐसी महिलाएं हैं, जिनकी एक साल में आय एक लाख से ज्यादा हो गई है। उन्होंने अपनी मेहनत से अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारा है। प्रधानमंत्री फुटबॉल खिलाड़ियों से भी बातचीत करेंगे। 

पीएम तीन घंटे रहेंगे शहडोल में 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को दोपहर करीब 3.30 बजे शहडोल पहुंचेंगे। उनका हेलीकॉप्टर लालपुर गांव की हवाई पट्टी पर उतरेगा। आदिवासी नर्तक उनका स्वागत करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी कुछ ही दूरी पर बने मंच से दो अभियान का शुभारंभ करेंगे। इसमें सिकल सेल एनीमिया से पीड़ितों की स्क्रीनिंग और इलाज की व्यवस्था का अभियान शुरू होगा। दूसरा मध्य प्रदेश में एक करोड़ से ज्यादा आयुष्मान कार्ड का प्रतीकात्मक रूप से वितरण होगा। उसी समय प्रदेश के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और उसके साथ-साथ गांव, शहर और पंचायतों में आयुष्मान कार्ड का वितरण किया जाएगा। प्रधानमंत्री की मौजूदगी में ही पांच गौरव यात्राओं का समापन होगा। प्रधानमंत्री 6.30 बजे लौट जाएंगे।  

एक लाख लोग जुटेंगे कार्यक्रम में 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शहडोल में एक लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें शहडोल, जबलपुर और रीवा संभाग के करीब एक दर्जन जनजातीय बहुल जिलों से लोगों को लाया जाएगा। 

27 जून को इसलिए रखा रानी दुर्गावती पर कार्यक्रम

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को भोपाल में कहा कि यह वैभवशाली, गौरवशाली भारत के निर्माण के नवा वर्ष है। उसी के उपलक्ष्य में बालाघाट में बड़ी जनसभा का आयोजन रखा गया। वीरागंना रानी दुर्गावती भारत के स्वाभिमान की प्रतीक हैं। उन्होंने पराधीनता स्वीकार नहीं की। अकबर और उसके सेनापति से लड़ी और बलिदान दिया। वे वीरता और शौर्य की प्रतीक थीं। उनको पूरा मध्य प्रदेश देवी की तरह श्रद्धा की दृष्टि से देखता है। 24 जून को उनका बलिदान दिवस है। इस दिन कई कार्यक्रम होते हैं, इसलिए 27 को शहडोल में बड़ा कार्यक्रम रखा गया है। 

भोपाल को भी देंगे सौगात, रोड शो नहीं होगा

प्रधानमंत्री 27 जून को पहले भोपाल आएंगे। अब भोपाल में उनका रोड शो नहीं होगा। भाजपा की तरफ प्रस्तावित रोड शो को पीएमओ ने अनुमति नहीं दी। प्रधानमंत्री मोदी भोपाल में दो वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ करेंगे। फिर भोपाल से बूथ पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *