थाना बन्नादेवी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अलीगढ़ महानगर के बन्नादेवी क्षेत्र के बारहद्वारी चौराहे पर एक दुकानदार व उसके परिजनों पर शनिवार शाम पड़ोसी ने कैंची से हमला कर दिया। इस संबंध में पुलिस को तहरीर देते हुए सराय नवाब निवासी ईशान श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी बारहद्वारी चौराहे पर कारपेट की दुकान है।
शनिवार शाम पड़ोसी ने उनके पिता से गाली गलौज कर दी। जब विरोध किया तो शाम को उसने उस पर व उसके भाई वासू पर हमला कर दिया। बीचबचाव में पिता पर भी हमला कर दिया। कैंची से हमले में तीनों जख्मी हुए हैं। पुलिस के अनुसार मामले में कार्रवाई की जा रही है।