जलेसर रोड स्थित भिलोखरी चौराहे पर धरने के दौरान सुनवाई न होने पर भैंस के आगे बीन बजाते
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हाथरस-जलेसर मार्ग के निर्माण को लेकर ग्रामीणों का धरना नौवें दिन भी जारी रहा। धरना स्थल पर राष्ट्रवादी क्रांतिकारी सेना के पदाधिकारियों ने भैंस के आगे बीन बजाकर प्रतीकात्मक रूप से विरोध प्रदर्शन किया और जनप्रतिनिधियों को जगाने का संदेश दिया। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी भी की। 28 जून को इस संबंध में धरना स्थल पर बड़ी बैठक होगी, जिसमें आगामी रणनीति तय की जाएगी।
राष्ट्रवादी क्रांतिकारी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन सिंह शेखावत ने कहा कि 28 जून को होने वाली बैठक धरना स्थल पर होगी। इसके प्रचार-प्रसार के लिए ब्लॉक स्तर पर संगठन के पदाधिकारी जनता को जागरूक कर रहे हैं। वक्ताओं ने कहा कि प्रशासन धरने पर बैठे हुए लोगों की बात सुनने के लिए तैयार नहीं है। इस सड़क से 22 से अधिक गांवाें के लोग प्रतिदिन सफर करते हैं। इसके बावजूद इसके निर्माण की ओर से कोई ध्यान नहीं दे रहा है। वक्ताओं ने कहा कि 28 जून को होने वाली बैठक में उग्र आंदोलन और इस मामले की गूंज शासन स्तर तक पहुंचाने की रणनीति बनाई जाएगी।
वक्ताओं ने कहा कि इस सड़क निर्माण का निर्माण न होने से क्षेत्र के विकास के साथ शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति भी खराब है। धरने में राष्ट्रवादी क्रांतिकारी सेना के जिलाध्यक्ष सुनील परमार, हरेंद्र सिंह सिसोदिया, नेपाल सिंह धाकरे, अशोक परमार, देवेंद्र सिंह, सत्यवीर सिंह, नीरज सिंह, सत्यपाल सिंह, सत्येंद्र गौतम, मानवेंद्र सिंह, रमेश, मोनू पंडित, रामप्रताप सिंह यादव, सुखवीर सिंह आदि मौजूद थे।