वाराणसी में निकली तेज धूप
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इस बार मौसम अजीब ढंग से खिलवाड़ कर रहा है। लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश से आफत है तो वहीं वाराणसी समेत के जिलों में लोग उमस भर गर्मी पड़ रही है। सोमवार को लखनऊ में भारी बारिश को लेकर अलर्ट है लेकिन वाराणसी में चिलचिलाती धूप है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, यहां बारिश की कोई संभावना बनती नहीं दिख रही है।
इधर, उमस भरी गर्मी से बेहाल लोग आसमान ताक रहे हैं। सभी का एक ही सवाल है कि यहां कब बदरा छाएंगे और झमाझम बारिश होगी। रविवार देर रात हल्की बारिश हुई थी। जिससे उमस भरी गर्मी से राहत मिली थी। लेकिन सोमवार सुबह से निकली तेज धूप के कारण गर्मी में इजाफा हो गया।
रविवार को दिनभर धूप-छांव का खेल चला था। रविवार को अधिकतम तापमान 34.5 और न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव के अनुसार 24 घंटे बाद झमाझम बारिश हो सकती है।