मुरादाबाद। बरेली जोन के एडीजी पीसी मीना ने बृहस्पतिवार को पुलिस लाइन में अधीनस्थ अधिकारियों के साथ कांवड़ यात्रा एवं कानून व्यवस्था को लेकर मीटिंग की। जिसमें उन्होंने कहा कि इस बार कांवड़ यात्रा में शामिल होने वाले सभी लोगों के लिए पहचानपत्र अनिवार्य होगा। कांवड़ियों में जत्थों के साथ थानों में मीटिंग करें और उन्हें बताएं कि सभी लोग अपना अपना पहचानपत्र लेकर ही कांवड़ यात्रा में शामिल हों। इसके अलावा निर्धारित मानक में डीजे की आवाज रखें। पुलिस अधिकारी पहले से रूट डायवर्जन प्लान तैयार कर लें। कांवड़ यात्रा शुरू होने पर रूट डायवर्जन का सख्ती से पालन कराएं।
उन्होंने आगे कहा कि कांवड़ यात्रा को लेकर विशेष ध्यान दिया जाए। कांवडियों को किसी तरह की परेशान नहीं होनी चाहिए। रूट डायवर्जन के लिए आस-पास के जनपदों के पुलिस अधिकारी बैठक कर आपसी समन्वय स्थापित करें। रूट डायवर्जन के लिए दोनों जनपद एक दूसरों को सूचनाएं आदान प्रदान करें। कांवड़ यात्रा में शामिल होने वाले जत्थेदारों के साथ बैठक की जाए। उन्हें बताएं कि वह त्रिशूल, डंडे और हॉकी लेकर न जाएं। इससे पहले एडीजी ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जनपदों की समस्याएं समझीं।
इसके बाद पुलिस लाइन सभागार में पेंशनर्स के साथ बैठक की और उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी मांगी। उनके समाधान और निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। एडीजी ने पेंशनर्स से कहा कि वह अपने अनुभवों को समय-समय पर पुलिस अधिकारियों के साथ साझा कर सकते हैं। अपने आस-पास क्षेत्र में होने वाली घटनाओं के बारे में भी गोपनीय जानकारी देकर पुलिस की मदद कर सकते हैं। इस दौरान एसएसपी हेमराज मीना, एसपी देहात संदीप कुमार मीना, एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया, एसपी यातायात सुभाष चंद गंगवार के साथ सभी पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।