मुरादाबाद में लगातार बढ़ रहे हैं डेंगू के मरीज
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ठाकुरद्वारा में वार्ड दो नवासी कक्षा नौ की छात्रा समरीन की बुखार से मौत हो गई थी। समरीन महज 15 वर्ष की थी। उसे तीन दिन पहले बुखार आया था। हालत में सुधार नहीं हुआ तो परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां जांच में प्लेटलेट्स महज 25 हजार पाई गईं। उपचार के दौरान छात्रा की मौत हो गई।
परिवार के सदस्य छोटे खान के मुताबिक पहले ठाकुरद्वारा के एक अस्पताल में जांच व इलाज कराया गया। प्लेटलेट्स काफी कम रह गईं तो उसे काशीपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उसे जंबो पैक चढ़ाया गया लेकिन जान नहीं बच सकी।
समरीन अपने माता-पिता की इकलौती बेटी थी। ठाकुरद्वारा में अब तक बुखार से मरने वालों की संख्या आठ हो गई है। जबकि डेंगू से तीन की जान गई है। इसी तरह अगवानपुर में बुखार से सैकड़ों लोग जूझ रहे हैं। जबकि शहर में अब तक डेंगू के 71 मरीज मिल चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को अगवानपुर में स्वास्थ्य शिविर भी लगाया। इसमें 67 लोगों का परीक्षण किया गया, जिसमें 27 बुखार के रोगी मिले। इनके खून का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया है। रविवार को जिले में डेंगू के सात नए केस पाए गए हैं। अब तक डेंगू के मामलों की कुल संख्या 143 हो गई है।
इसमें शहर के 76 मरीज हैं। रविवार को मिले मरीजों में छजलैट निवासी 40 वर्षीय महिला व कुंदरकी निवासी 20 वर्षीय युवती शामिल हैं। अन्य मरीज शहर के निवासी हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया कि ठाकुरद्वारा, अगवानपुर आदि इलाकों में लगातार कैंप लगाए जा रहे हैं। इनमें लोगों की जांच के लिए नमूने लिए जा रहे हैं।