बागपत की बालूशाही मिठाई
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
बागपत जनपद की बालूशाही का नाम लेते ही लोगों के मूंह में पानी आ जाता है। यहां की बालूशाही जिले में ही नहीं, बल्कि दिल्ली सहित अन्य कई जिलों में मशहूर है। सबसे पहले अग्रवाल मंडी टटीरी में स्वर्गीय लाला गंगा प्रसाद ने भगत जी की बालूशाही की शुरुआत की थी।