आला हजरत के कुल में शामिल हुए लाखों जायरीन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में आला हजरत इमाम अहमद रजा खां फाजिले बरेलवी के 105वें उर्स-ए-रजवी में मंगलवार को कुल की रस्म अदा की गई। आला हजरत के लाखों दीवाने कुल की उर्स में शामिल हुए। दोपहर करीब ढाई बजे उर्स स्थल इस्लामिया इंटर कॉलेज में कुल की रस्म अदा की गई। इससे पूर्व देश-विदेश से आए उलमा ने तकरीरें दीं।
आला हजरत के कुल में मंगलवार को रजा के दीवानों का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही जायरीनों का हुजूम उर्स स्थल पर पहुंचने लगा। इस्लामियां इंटर कॉलेज का मैदान में जायरीनों से खचाखच भर गया। दोपहर करीब ढाई बजे आला हजरत के कुल की रस्म अदा की गई। इसी के साथ तीन रोजा उर्स का समापन हो गया।
दरगाह आला हजरत के प्रमुख सुब्हान रजा खां (सुब्हानी मियां) और दरगाह सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन अहसन मियां की कयादत (मार्गदर्शन) में कुल की रस्म अदा की गई। आला हजरत के कुल में शामिल होने के लिए सोमवार से ही जायरीनों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। मंगलवार को शहर की सड़कों पर सैलाब दिखाई दिया।