कैश बॉक्स लेकर भागता बदमाश
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
यूपी के मिर्जापुर में मंगलवार को दिनदहाड़े दुस्साहिसक वारदात को अंजाम दिया गया। बैंक के कैश वैन पर बाइक सवार बदमाशों ने हमला बोल दिया। गार्ड और कैशियर समेत चार लोगों को गोली मारकर 39 लाख रुपए लूट लिए। मिर्जापुर की इस घटना पर सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि यूपी में कुछ भी सुरक्षित नहीं हैं। इसके साथ ही उन्होंने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की।
मिर्जापुर की घटना से संबंधित तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अखिलेश यादव ने लिखा, ‘मिर्जापुर में बैंक के बाहर सरेआम गार्ड की हत्या एवं 22 लाख की लूट से उप्र भयभीत है। घायलों का अच्छे से अच्छा इलाज किया जाए और मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाए। उप्र में घर, दुकान, बैंक कुछ भी सुरक्षित नहीं है। झूठे इवेटों, चुनाव और वीवीआईपी की आवभगत में ही लगे प्रशासन के पास जनता की सुरक्षा के लिए समय ही कहां है।
मिर्ज़ापुर में बैंक के बाहर सरेआम गार्ड की हत्या एवं 22 लाख की लूट से उप्र भयभीत है। घायलों का अच्छे-से-अच्छा इलाज किया जाए और मृतक के परिजनों को मुआवज़ा दिया जाए।
उप्र में घर, दुकान, बैंक कुछ भी सुरक्षित नहीं है। झूठे इवेंटों, चुनाव और वीवीआईपी की आवभगत में ही लगे प्रशासन के… pic.twitter.com/1kT9xD2FvL
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 12, 2023